इसलाम और मुसलमान का नाम लेकर राजनीति करती है भाजपा बाबर खान ने सभी धर्म का सम्मान किया है : फ्रंट
जमशेदपुर;बुधवार को फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा के नेता की राजनीति बिना इसलाम और मुसलमान के अधूरी है। न्यूज पेपर के सुर्खियों में बने रहना है तो इस्लाम धर्म के प्रति असावेधनिक बाते बोलने वाले हर दिन पैदा हो रहे है। बाबर खान ने कहा कुछ हिंदू भाई को मेरे प्रति दिग्भ्रमित किया जा रहा है बाबर खान हिन्दू धर्म पर हस्तक्षेप कर रहे हैं उन लोगों को में कहना चाहता हूं के में ने अब तक अपने जीवन काल में किसी भी समुदाय या किसी के धर्म के बारे नहीं बोला है,ना बोलते हैं,ना बोलेंगें,मेरे संस्कार में सब को सामान सब का आदर करना है ना के नफरत जो लोग किसी के बोलने पर बयान बाजी करते है वो सच्चाई का पता मेरे जीवन और मेरे संघर्ष के बारे लगाएं मेरी सलहा है।
हम ने ना तो दुर्गा पूजा पर बोला,ना पूजा के भोग पर बोला मुझे तकलीफ तब हुई जब अभय सिंह ने जमशेदपुर की मस्जिदें इनकोर्चमेंट हो रही वाले शब्द कही है और उन्होंने स्वीकार भी किया बोलें हैं हिमत है तो पुलिस गिरफ्तार करे ये निंदनीय है जिस का में जीते जी विरोध करता रहूंगा।