इंडिया गेट पर शहीदों की याद में लौह बुझा दिए जाने के विरोध में युवा कांग्रेस ने साकची गोल चक्कर पर अमित शाह का पुतला फूंका
जमशेदपुर। शनिवार को पूर्वी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस द्वारा साकची गोल चक्कर पर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया।
इंडिया गेट मे अमर जवान ज्योति पर शहीद के याद में लगातार पांच दशकों से जलती आ रही लोह को बुझा दिए जाने के विरोध में युवा कांग्रेस ने देशव्यापी पुतला दहन का कार्यक्रम किया। मौके पर झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सत्यम सिंह ने कहा भारतीय जनता पार्टी आज इस तरह की ओछी हरकत करके शहीदों का अपमान किया है, जिसका युवा कांग्रेस घोर निंदा करती है। इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नीरज सिंह ने मोदी सरकार पूरी तरह विफल है और इस तरह का कार्य करके हमारे शहीदों का अपमान करने का काम किया है, “शहीदों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के महासचिव एम डी नौशाद,
पश्चिमी विधानसभा अध्यक्ष भवानी सिंह पोटका विधानसभा अध्यक्ष रोहन सिंह जिला महासचिव एम डी सलीब, कुलदीप सिंह, अमन झा, अक्षय सिंह, धीरज सिंह, राहुल रघुवंशी, अभिजीत मिश्रा, निक्कू सिंह, पंकज उपाध्याय, जॉय सरकार, अनीश सिंह, जग्गू सिंह, जैकी, अमित सिंह, विकास शर्मा आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।