ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

आर वी एस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में आई डी ई बूट कैम्प का समापन


जमशेदपुर 12 सितम्बर स्थानीय आर वी एस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में 11 सितम्बर से चल रहे दो दिवसीय आई डी० ई बूट कैम्प का समापन हुआ। आज के प्रथम सत्र में प्रतिभागियों को औद्योगिक भ्रमण के लिए शहर के आदित्यपुर स्थित ऑटो- क्लस्टर में ले जाया गया। इस भ्रमण के दौरान पी एम श्री स्कूल से आए शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को भिन्न-भिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों से अवगत कराया गया। इसी क्रम में डिजाइनिंग, सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर, डाई-डिजाइनिंग एवं इसके उत्पादों के नमूने को दिखाया एवं समझाया गया। आज के द्वितिय सत्र में वाधवानी फाउंडेशन की विशेष प्रवक्ता डॉ रूची गौतम पंत ने नवाचार डिजाइन एवं उद्यमिता आधारित लघु उद्योगों की स्थापना के लिए कैसे वित्तीय मदद केन्द्र सरकार से प्राप्त की जा सकती है, इस संदर्भ में वित्तीय जागरूकता के मौलिक मापदण्डों एवं उनकी प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा की। इन नव औद्योगिक जागरण में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं को खुद से संपोषित परिस्थितियों का विकास कैसे हो, इस पर उन्होंने सिलसिलेवार विभिन्न बिन्दुओं की व्याख्या की। आज कैम्प के तीसरे सत्र में टैक्समीन के सी ई ओ श्री सूरज कुमार ने प्रवक्ता के रूप में हिस्सा लिया। अपनी प्रस्तुति में उन्होंने नवाचार के महत्व एवं उसकी उपयोगिता की व्याख्या की। उन्होंने बताया कि आम जिन्दगी में हम जिन चीजों का उपयोग करते है, उन चीजों का स्वरूप कालक्रम में बदला हुआ नजर आता है। वास्तव में यह नवाचार का ही परिणाम होता है। दो दिवसीय कैम्प में भाग ले रहे प्रतिभागियों से झारखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 धर्मेन्द कुमार सिंह इस कार्यक्रम में ऑन लाईन जुड़े। अपने सम्बोधन में प्रो० सिंह ने नवाचार डिजाइन एवं उद्यमिता की विवेचना पूरे विस्तार से किया। अपनी विवेचना के क्रम में उन्होंने कहा कि हर विचार का प्रसारण एवं उसकी उपयोगिताओं को आज के संदर्भ में समझना होगा। यह सत्य है कि चीजों के आविष्कार कालक्रम में होते रहते है, लेकिन उन्हें जीवन उपयोगी बनाने के लिए नवाचार की आवश्यकता होती है एवं नवाचार आधारित उत्पादों से समाज का कल्याण होता है। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, के नवाचार प्रकोष्ठ के क्षेत्रिय समन्वयक श्री शिवेन्द्र मनी त्रिपाठी ने इस दो दिवसीय बूट कैम्प के सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त किया। उन्होनें कहा कि भारत सरकार का शिक्षा मंत्रालय नवाचार के साथ नव औद्योगिक स्थापना के लिए कृत संकल्प है। इस संदर्भ में आर वी एस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर में आयोजित यह बूट कैम्प इस यात्रा में एक कदम आगे बढ़ने के समान है। कार्यक्रम के समापन समारोह में आर वी एस एजूकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री बिन्दा सिंह, कोषाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सिंह एवं शासी निकाय सदस्य श्री शक्ति सिंह के कर कमलों द्वारा कैम्प में भाग ले रहे प्रतिभागियांे को प्रमाण पत्र दिया गया एवं कॉलेज के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट हेड डॉ. विक्रम शर्मा ने आगत अतिथियों, प्रतिभागियों, प्राचार्यों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button