FeaturedJamshedpur

आयुष्मान की मदद को आगे आये समाजसेवी गणेश सिंह

जमशेदपुर; रामगढ़ का रहने वाला आयुष्मान जिसकी उम्र महज़ 11 साल है लेकिन कुदरत ने भी क्या सितम ढाया उस छोटे से बच्चे पर पहले तो उसकी एक पैर खराब हो पिता जहाँ तहा से कर के उस बच्चे का इलाज करवाये लेकिन कुछ ही महीने बाद उस बच्चे का दूसरा पैर भी टेढ़ा हो गया डॉक्टर ने फिर से ऑपरेशन कर ठीक करने की बात कही माता पिता तैयार हो गए आयुष्मान का दूसरा पैर भी ठीक हो गया उसके बाद आयुष्मान थोड़ा बीमार रहने लगा माता पिता बच्चे को लेकर रांची आये जहाँ पर डॉक्टर ने उस बच्चे के परिजन को बताया कि आयुष्मान की दोनों किडनी खराब हो चुकी है और जल्द कुछ नही किया गया तो वह बच्चे का नही पिता अपनी सारी पूंजी पहले ही लगा चुका था माता पिता दोनों की काफी परेशान हो गए माता ने डॉक्टर से कहा कि मैं अपना किडनी अपने बच्चे को दे दूंगी तो डॉक्टर ने बोला वो तो ठीक है लेकिन उसके बाद भी ऑपरेशन करने में 15 लाख का खर्च आएगा।माता पिता दोनों ही बहुत परेशान हो गए कि इतना पैसा कहा से लाएंगे तब इसकी सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से समाजसेवी गणेश सिंह को मिली तो फौरन उन्होंने आयुष्मान के माता पिता को अपने पास जमशेदपुर बुला लिया और अपने तरफ से एक बेहतरीन राशि बच्चे के इलाज के लिए दिया और बच्चे के माता पिता को बोला कि वो हर तरह से उस बच्चे के साथ है बच्चा और उसका परिवार रामगढ बाजार समिति का रहने वाला है इस मुश्किल वक़्त में इस बच्चे के इलाज के लिए और भी सहायता की जरूरत है ताकि बच्चे का इलाज हो सके । गणेश सिंह ने भी अपने मित्रों और शहर के लोगो से अपील की है कि आयुष्मान की मदद के लिए आगे आये और एक बच्चे की ज़िंदगी बचा कर पुण्य का भागीदार बने।गणेश सिंह के साथ पवन सिंह पूर्व छात्र नेता एवम उसके माता पिता मौजूद थे

Related Articles

Back to top button