आदिवासी हो समाज महासभा केंद्रीय कमेटी का गठन किया गया
आलोक पांडेय
जमशेदपुर। आदिवासी हो समाज महासभा केन्द्रिय कमिठि के द्वारा आदिवासी हो समाज भवन गोलमुरी में कार्यकारी समिति का गठन आदिवासी हो समाज महासभा के नियमावली के तहत किया गया जिसमें पुर्व में निर्धारित कार्यक्रम एंव तयविधि के द्वारा कार्यकारी अध्यक्ष :- जयपाल सिंह सिरका
कार्यकारी उपाध्यक्ष :- श्रीमती गीता सुन्डी
कार्यकारी सचिव : संतोष पुर्ती
कार्यकारी कोषाध्यक्ष :- गगन सिंह सिंकु
को चयन किया गया जिनका वर्तमान कार्यकाल आज के दिनांक से अगले 3(तीन) महिने के लिये रहेगा उसके बाद फिर नये जिला कमिठि आदिवासी हो समाज महासभा पुर्वी सिंहभुम के लिये चुनावी कार्य किया जायेगा ,केन्द्रिय कमिटि के दिशा निर्देशानुसार इस वीच में सभी कार्यकारी पदाधिकारीगण अपने अपने स्तर से सामजिक उत्थान के लिये कार्य करेंगे और समाज को नये उचाईयों में लेकर जायेगें ।
3(तीन ) महीने के कार्यकाल के बाद कोई भी व्यक्ति खुले रुप से अपनी दावेदारी चुनाव में कर सकता है बस उनको आदिवासी हो समाज महासभा के नियमावली द्वारा तय मापदंड के अनुसार अपनी योग्यता साबित करनी होगी ।
इस पुरे कार्यक्रम को सफल बनाने में आदिवासी हो समाज महासभा केन्द्रिय कमिटि के अध्यक्ष : अर्जुन मुंदुईया ,महासचिव :- यदुनाथ तियु, उपाध्यक्ष :- के सी बिरुली, संगठन सचिव :- रामेश्वर ताईसुम, कोषाध्यक्ष :- चैतैन्य कुंकल आदि उपस्थित थे और साथ ही आदिवासी हो समाज युवा महासभा पुर्वी सिंहभुम के पदाधिकारी के साथ साथ विभिन्न जगहों के समाज सेवी मौजुद थे ।