ChaibasaFeaturedJamshedpur

आदित्यपुर; घर मे घुस कर तलवार से हमला 2 घायल 1 की मौत

तिलक कु वर्मा
सरायकेला;आदित्यपुर थाना अंतर्गत सालडीह बस्ती में मामा के घर घूमने आए युवक की मंगलवार रात 10 से 12 की संख्या में आये युवकों ने धारदार हतियार से हमला कर दिया जिसमें 2 युवक बबलू सुंडी और समीर मेलगंडी गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि 1 युवक बेंदूस सुंडी 30 वर्ष की मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी वहां से फरार हो गए। इसके बाद पूरे बस्ती में सनसनी फैल गई है इधर घटना की जानकारी मिलेते ही डीएसपी और आदित्यपुर थाना घटना स्थल पर पहुँच कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
घटना में घायल बबलू सुंडी और समीर मेलगंडी

Related Articles

Back to top button