FeaturedJamshedpurJharkhand

आजसू ने स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप मे मनाया, जुटे हजारों युवा लगे सैकड़ो पौधा

जमशेदपुर।शनिवार को आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति द्वारा सभी विधानसभा मे पार्टी द्वारा स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप मनाया।.साथ ही युवाओं को जोड़ने और सभी जिला मे 1000 पौधे लगाए गए, जिसमे मुख्य रूप से पूर्वी और पश्चिम विधानसभा का स्थापना दिवस एग्रीको क्लब हॉउस मे मनाया गया। जुगसलाई विधानसभा के सरजमदा स्थित सोपोडेरा फुटबाल मैदान मे मनाया गया। पोटका विधानसभा मे बागबेडा स्थित समुदायिक भवन मे मनाया गया तों बहरागोड़ा के चाकूलिया प्रखंड मे मनाया गया तों घाटशीला विधानसभा का कार्यक्रम मुसाबानी मे मनाया गया।

कार्यक्रम मे एल.इ.ड़ी. के माध्यम से 15 मिनट का डाक्यूमेट्री फ़िल्म दिखाया गया जिसमे राज्य मे आजसू क्यूँ जरूरी हैँ। आजसू के परिचय, आजसू ने राज्य निर्माण मे किया क्या हैँ। आजसू का उदय और राजनीती पर अब तक़ के बलिदान और उसके सपने को कैसे साकार करना हैँ दिखाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कन्हैया सिँह ने किया तों संचालन प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने किया वही धन्यबाद ज्ञापन हेमंत पाठक ने दिया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा की आज का दिन आजसू पार्टी का स्वर्णिम दिन हैँ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिँह ने बताया की जिन विषयो को लेकर राज्य की लड़ाई आजसू ने लड़ी उनमे अबतक कोई बदलाव नहीं हुआ बल्कि राज्य निर्माण मे सौदा करने वाले आज भी राज्य के साथ राज्य के युवाओ के साथ उनके युवा सोच के साथ लूटने और छलने का कार्य किया हैँ। इसलिए पुनः पार्टी और पार्टी सुप्रीमो ने युवाओ को आगाह करने और युवा सोच के साथ राज्य को गढ़ने और सवारने के लिए युवाओ को एकजुट करने और रजनितिक पटल पर नई उलगुलान करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ना हैँ।

अतिथि के रुप मे मौजूद चन्द्रगुप्त सिँह ने कहा की युवा अनुसाशित रहे और पार्टी के विचार पार्टी के नीति सिद्धांत के साथ आगे बढ़ना होगा आपको जानना होगा की इस राज्य के निर्माण मे आजसू के कई युवा साथी अपने खून पसीनो के साथ इस राज्य की सींचने का कार्य किया हैँ।

अन्य वक्तओ मे सागेन हांसदा, डोमन टुडू, रविशंकर मौर्या, संजय सिँह, संजय मलाकार, अप्पू तिवारी, प्रकाश विश्वकर्मा, अशोक मंडल, धनेश कर्मकार, देवाशीष चौधरी, ललन झा, सचिन प्रसाद, आकाश सिन्हा, अरुप मल्लिक, शैलेन्द्र सिन्हा, हेमंत पाठक, संगीता कुमारी, मंजू राज, सोमू भौमिक, धर्मबीर सिँह, धीरज यादव, संतोष सिँह,राजेश कर्मकार, ठाकुर दास महतो, निरंजन महतो, कृतिवास मंडल, मंगल टुडू, बबलू करुआ, समेत अन्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सभी मंडल अध्यक्ष और सचिव, सभी प्रखंड अध्यक्ष और सचिव, सभी पंचायत अध्यक्ष सचिव सभी अनुसंगी इकई के अध्यक्ष और सचिव अपने अपने पदाधिकारियों के साथ मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button