आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम, बिस्टुपुर में सत्यनारायण व्रतंम (कथा) का आयोजन सम्पन्न
आंध्र प्रदेश के अन्नवरम सत्यनारायण स्वामी देवस्थानम से आये पुरोहितों ने पूजा सम्पन्न कराई ,मंदिर परिसर गोविंदा गोविंदा के जयकारे से गूँजा
जमशेदपुर। कार्तिक मास के पावन अवसर पर आंध्र भक्त श्रीराम मंदिरम,बिस्टुपुर में श्री सत्यनारायण स्वामी व्रतम (सामूहिक सत्यनारायण कथा) का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 240 दंपत्ति ( पति-पत्नी) ने पूजा में बैठ कर पूजा कराई। आंध्र प्रदेश के श्री वीरा वेंकटा सत्यनारायण स्वामीवारी देवस्थानम, अन्नवरम से आये पंडित श्री सत्यनारायण मूर्ति द्वारा इस धार्मिक आयोजन को सम्पन्न किया गया। इसमें सारी पूजा की सामग्री अन्नवरम आंध्र प्रदेश से मंगवाई गई थी। पूजा का प्रारंभ गणेश पूजा से हुआ फिर नवग्रहों की पूजा की गई। इसके उपरांत सत्यनारायण भगवान का आह्वान एवं कथा का वाचन हुआ। कथा का वाचन हिंदी व तेलुगु में किया गया। इस दौरान गोविंदा-गोविंदा के जयकारे लगते रहे। इस दौरान भक्तों के लिए आंध्र प्रदेश के अन्नवरम देवस्थान की दिव्य प्रसादम की शैली की तरह का प्रसाद वहां से आए पुरोहित-कारीगर द्वारा बनाया गया था, जिसे सभी भक्तों के बीच वितरित किया गया। पूजा संपन्न होने के बाद लगभग 1000 भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम को संपन्न करने में मंदिरम कार्यसमिति के सदस्यों के साथ-साथ श्रीवारी सेवा संस्था के सदस्यों, महिलाओं का पूरा सहयोग मिला। राम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष वीडी गोपाल कृष्णा एवं महासचिव एस दुर्गा प्रसाद शर्मा ने बताया पिछले दो वर्ष कोविड के बाद इस कमिटी द्वारा ये दूसरा सामूहिक सत्यनारायण कथा का आयोजन सम्पन्न किया गया है जिसमें भक्तों का उत्साह ,आस्था एवं समर्पण देखते ही बनता था, जिसमे सदस्यो का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ। तेलुगु समाज में कार्तिक महीने में श्री सत्यनारायण भगवान की पूजा का काफी महत्व माना जाता है। श्री सत्यनारायण भगवान के दर्शन मात्र से भगवान शिव एवं भगवान विष्णु के दर्शन-पूजन का पुण्य प्राप्त होता है।
मंदिर कमेटी की ओर से पूजन सामग्री की व्यवस्था
बिष्टुपुर राम मंदिर कमेटी की ओर से पूजन सामग्री की व्यवस्था अन्नवरम आंध्र प्रदेश से मंगाई गई थी, पूजन सामग्री में फल फुल,पान पत्ता, हल्दी कुमकुम,सत्यनारायण भगवान का सिक्का समेत कई सामग्री प्रदान की गई थी। इसके लिए भक्तों का नाम गोत्र को सूचीबद्ध पहले ही करा लिया गया था। कई नव विवाहित दंपत्ति ऐसे थे,जो पहली बार मंदिर के सत्यनारायण व्रतंम में शामिल हुए थे, एवं कई दंपति ऐसे थे जो यहां पिछले 20 वर्षो से इस तरह के सामूहिक सत्यनारायण व्रतम में भाग ले रहे हैं।
बुजुर्गों एवं नीचे नही बैठ पाने वाले भक्तों के लिये चेयर में बैठ कर पूजा करने की व्यवस्था की गई थी
मंदिर कमेटी सदस्यों द्वारा वैसे भक्त जो नीचे किसी कारण से नहीं बैठ सकते, उन्हें चेयर की व्यवस्था कराई गई थी। वे चेयर में बैठकर ही अपनी पूजा को संपन्न किया।
भव्य धार्मिक अनुष्ठान में तेलुगु समाज के कई संस्थाओं के प्रबुद्धजन उपस्थित हुए
राम मन्दिरम में आयोजित सत्यनारायण व्रतंम में धार्मिक न्यास बोर्ड के जिला कॉर्डिनेटर पी टी आई ब्यूरो हेड बी श्रीनिवास राव,ए.डी.एल सोसाइटी कदमा के अध्यक्ष वाई ईश्वर राव एवं पदाधिकारीगण आंध्र एसोशियेशन कदमा के उपाध्यक्ष श्रीनिवास राव, श्रीवारी सेवा समिति के महासचिव गड़ी गोपाल कृष्णा, टाटा स्टील ब्लास्ट फर्नेश चीफ, टाटा नगर स्टेशन मास्टर एम.महेश राव ,मंदिर अध्यक्ष बी डी गोपाल कृष्णा, महासचिव दुर्गा प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष जम्मी भास्कर,उपाध्यक्ष वाई श्रीनिवास राव, उपाध्यक्ष सी एच रमना, रविशेखर, गँगा मोहन,महेश राव,चंद्रशेखर राव, नानाजी,पी कुमार ,डी रामु, नरसिंह राव,वाई नागेश,बी के राव, ए बी के श्रीनिवास पी रवि प्रकाश,जे रवि,सहित सैकड़ों भक्तगण उपस्थित थे।