FeaturedJamshedpur

अशोक,रामकृष्ण और राजकुमार को मिला समाज सम्मान

मायुमं स्टील सिटी सुरभि शाखा का सम्मान समारोह आयोजित

जमशेदपुर। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 38वें स्थापना दिवस के अवसर पर साकची ठाकुरबाड़ी रोड़ स्थित महालक्षमी दादी मंदिर में मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्धारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समाज सम्मान अशोक भालोटिया, रामकृष्ण चौधरी (बिज्जू बाबू), राजकुमार चंदूका तथा नारी सम्मान डॉक्टर रेणुका चौधरी, जया डोकानिया, मुकुल खंडेलवाल और युवा सम्मान साकेत रिंगसिया, अमित अग्रवाल, दिव्या रिंगसिया को सम्मान प्रदान किया गया। सुरभि शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व में आयोजित हुए इस कार्यक्रम का समाज के गणमान्य लोगों द्धारा दीप प्रज्जवलित कर उदघाटन किया गया। उदघाटन समारोह के दौरान मंच पर मायुमं के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, प्रांतीय महामंत्री अरूण गुप्ता, सिंहभूम चैम्बर अध्यक्ष विजय आनन्द मूनका, सौजन्यकर्त्ता समाजसेवी संतोष अग्रवाल एवं बालमुंकद गोयल मौजूद थे। समारोह का सफल संचालन सचिव कविता अग्रवाल ने किया। इस दौरान फरवरी माह में रोजाना एक कार्यक्रम यानि की 28 दिन में 28 कार्यक्रम सुरभि शाखा द्धारा जनहित एंव समाज हित में आयोजित किया जायेगा, जिसका पोस्टर भी विमोचन किया गया। उदघाटन समारोह एवं पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से ओमप्रकाश रिंगसिया, बजरंगलाल अग्रवाल, अशोक मोदी, विमल रिंगसिया, सांवरमल अग्रवाल, दीपक पारिक, अभिषेक गोल्डी अग्रवाल, पंकज छावछरिया, विमल रिंगसिया, सुरेश शर्मा (लिप्पू), कैलाश अग्रवाल, संजय देबूका एवं सार्थक अग्रवाल आदि मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष उषा चौधरी ने किया। इससे पहले दोपहर तीन बजे से मंदिर परिसर में ही सुरभि शाखा के आतिथ्य में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की बैठक प्रांतीय महामंत्री अरुण गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन हुई। जिसमें चक्रधरपुर, चाईबासा, चाईबासा जाग्रति, सरायकेला, स्टील सिटी, टाटानगर अचिवर्स, टाटानगर उर्जा, आकिृत व्हील्स, जमशेदपुर शाखा के पदाधिकारी समेत सुरभि शाखा की 50 से अधिक युवा साथियों ने भाग लिया और इस बैठक को सफल बनाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजिका नेहा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुस्कान अग्रवाल, ममता अग्रवाल, रेणू अग्रवाल, रूची बंसल, पिंकी छावछरिया, उषा चौधरी, पिंकी केड़िया, चंदा अग्रवाल, मुस्कान अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, सुमन झाझरिया, लक्ष्मी अग्रवाल, नेहा चंदूका समेत सुरभि शाखा की सभी महिलाओं का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button