ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

अबुबक्कर सिद्दीख पी ने विभागीय पदाधिकारी के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु किया समीक्षात्मक बैठक


चाईबासा। शनिवार को परिसदन सभागार में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग तथा वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव अबुबक्कर सिद्दीख पी पश्चिमी सिंहभूम जिला आगमन के अवसर पर स्थानीय परिसदन मे जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा एवं सभी वन प्रमंडल पदाधिकारियों के द्वारा पुष्प कुछ देकर उनका स्वागत किया गया l तत्पश्चात सचिव की अध्यक्षता में परिसदन सभागार में विभागीय पदाधिकारी के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के उपरांत विभागीय सचिव के द्वारा जानकारी दिया गया कि वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के तहत संचालित सभी योजनाओं की क्रमवार समीक्षा किया गया साथ ही साथ उन्होंने बताया कि उनके द्वारा स्वयं सारंडा वन क्षेत्र जाकर वहां किया जा रहे हैं इको टूरिज्म के कार्य की प्रगति का भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि लगाई जा रहे सभी पेड़-पौधे का देखभाल समुचित तरीके से समय अनुसार किया जाए और उनका चरणवत तरीके से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का भी कार्य सुनिश्चित किया जाए। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के समीक्षा के क्रम में जिला अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी लिया गया एवं योजनाओं को पूर्ण करते हुए धरातल पर लाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। उन्होंने कहा कि कृषि पशुपालन से जुड़ी योजनाओं हेतु आवंटित राशि का सदुपयोग करते हुए लाभुकों का चयन के अनुसार व्यय करना सुनिश्चित किया जाए। सचिव ने कहा कि वन ग्रामों एवं दूरस्थ ग्रामों में अफीम इत्यादि के खेती की सूचना विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होती है, इसके रोकथाम एवं कृषकों को मुख्य धारा में लाने हेतु वैसे ग्रामों में खेती से संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए एवं कृषकों का चयन कर विभिन्न फल-पौधों की खेती से जोड़ते हुए योजनाओं से अच्छादित करें ताकि उनका जीविकोपार्जन हो सके।

Related Articles

Back to top button