FeaturedJamshedpur

अपराधी बेलगाम मानगो बाजार में आलू व्यपारी से दिन दहाड़े पिस्टल के दम पर लूट।

Mango bazar crime

जमशेदपुर;मानगो बाजार में मनान दुकान के बगल में तीन पिस्टल धारी अपराधियो ने आलू के गद्देदार गुफरान से पिस्टल के दम पे डेढ़ लाख रुपए की लूट कर ली । सूचना मिलने पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह।को मिली तो वह पूरे दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे। और वरीय पुलिस अधीक्षक घटना की पूरी जानकारी दी पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर जांच कर रही है
आपको बता दे कि कुछ दिन पूर्व ही मानगो बाजार में एक कपडा दुकानदार से 8 से 10 की संख्या में आये युवकों ने मार पीट कर दुकान से पैसे ले भागे थे और उसके बाद आज गुरफान नामक आलू व्यपारी से मार पीट कर 1.50 लाख की लूट की इससे साफ जाहिर होता है कि अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ा हुआ हैं।

Related Articles

Back to top button