FeaturedJharkhand

अपराधियों ने कारोबारी अजय प्रताप सिंह और झामुमो नेता बाबू दास पर किया बोतल बम से हमला

कारोबारी अजय सिंह जख्मी टीएमएच में भर्ती जबकि बाबू दास कॉल लगी है हल्की चोट


आदित्यपुर। मंगलवार की रात करीब 9:15 बजे के आसपास आदित्यपुर थाना अंतर्गत एमटीसी मॉल के पीछे अपराधियों ने कारोबारी अजय प्रताप सिंह और झामुमो नेता बाबू दास पर बोतल बम से हमला कर दिया. इस घटना में अजय प्रताप सिंह को गंभीर चोटे आई है, जबकि बाबू दास को हल्की फुल्की चोटें आयीं हैं। स्थानीय लोगों ने दोनों को गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अजय प्रताप सिंह को टाटा मुख्य अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अजय और बाबू दास एमटीसी बिल्डिंग के पीछे बात कर रहे थे। इसी दौरान लगभग चार की संख्या में अपराधी वहां पहुंचे और बोतल बम फेंक कर पैदल ही भाग निकले। इसके बाद इलाके में अफरा- तफरी मच गई। वहीं सूचना के लगभग आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची. और जांच में जुट गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी नितिन कुमार ने बताया कि एसडीपीओ के साथ छापेमारी में गए थे. सूचना मिलते ही यहां पहुंचे हैं। बता दे कि बाबू दास पर इससे पूर्व 2 जुलाई को भी जानलेवा हमला हो चुका है। फिलहाल एसडीपीओ एवं थानेदार मौके पर पहुंच जांच में जुट गए हैं।

Related Articles

Back to top button