अनुकंपा मामले में हाईकोर्ट से मिलेगा न्याय: डीलर्स एसोसिएशन
जमशेदपुर. बुधवार को फेयर प्राईश शाँप डीलर्स एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभुम जमशेदपुर के जिलाध्यक्ष मोहन साव पारस, जिला महासचिव प्रमोद गुप्ता, संचालन समिति सदस्य राजेंद्र प्रसाद, जितेंद्र गुप्ता एवं मुसाफिर साव जमशेदपुर अनुभाजन क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली दुकानदार साथियों के अनुकंपा के मामले को लेकर राँची हाईकोर्ट वकील से मिले। वकील से मुलाकात करने के बाद प्रदेश महासचिव संजय कुंडु से मिलकर डीलरों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। इससे पहले राँची जाने के दौरान देवड़ी माता मंदिर में मां का दर्शन कर जनवितरण प्रणाली दुकानदारों की समस्याओं का समाधान के लिए पूजा अर्चना की गयी। जिलाध्यक्ष मोहन साव पारस ने बताया कि मार्केटिंग पदाधिकारी की लापरवाही एवं मनमानी के कारण अनुकंपा का मामला लटका हुआ हैं। हाईकोर्ट से दुकानदारों को न्याय मिलेगा इसकी पूरी संभावना हैं, क्योंकि अनुकंपा के मामले में सरकार का ऐसा काई निर्देश नहीं हैं कि एक ही परिवार के दो सदस्य को जनवितरण प्रणाली का दुकान आवंटन नहीां हो सकता।