FeaturedJamshedpurJharkhand

अग्रहरि समाज एवं अग्रहरि युवा मंच के तरफ छठ व्रत धारी के लिए फल दूध वितरित

जमशेदपुर । अग्रहरि समाज एवं अग्रहरि युवा मंच के तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डिमना लेक पर छठ शिविर का आयोजन किया गया छठ शिविर में सभी छठ व्रत धारी के लिए फल फूल दूध अगरबत्ती दिया दतवन चाय एवं घुघनी की व्यवस्था किया गया था अग्रहरि समाज आए दिन अपनी सेवा समर्पण भाव के रूप में सेवा करता है जिसमें मुख्य रूप से माया शंकर अग्रहरी उमाशंकर अग्रहरि जयकिशन अग्रहरी संतोष अग्रहरि शिवरतन अग्रहरि राम अवतार अग्रहरि शिव शंकर अग्रहरी अजय अग्रहरि विष्णु अग्रहरि ओमकार अग्रहरि अमित अग्रहरि समाज के आदि लोग उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button