FeaturedJamshedpurJharkhand

अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से चार दिवसीय 108 गायत्री महाजन को लेकर प्रभात फेरी निकल गई

जमशेदपुर । अखिल विश्व गायत्री परिवार, शान्तिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान में 13 फरवरी 2024 से होने वाले चार दिवसीय 108 कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ के पूर्व यज्ञ स्थल ओल्ड बारीडीह जमशेदपुर के दुर्गा पूजा मैदान से सुबह 6:30 से रोजाना चलने वाली प्रभात फेरी शुरू हो गई।

इस कार्यक्रम की घोषणा गायत्री शक्तिपीठ गोलपहाड़ी के एक बड़ी सभा में की गई। उसमे मुख्य ट्रस्टी श्री प्रभाकर राव, सहायक मुख्य ट्रस्टी एवम इस महायज्ञ के मुख्य कोषाध्यक्ष श्री सुरेश लाल, ट्रस्ट मंडल के श्री राजेश चाचरा एवम श्री विमल यादव, शांतिकुंज प्रतिनिधि के के मंडल,
उपजोन समन्वयक श्री मति डालिया भट्टाचार्य एवम पूरे कोल्हान से गायत्री परिवार के स्वयं सेवक उपस्थित थे।

डफली एवम अन्य वाद्य यंत्र प्रभात फेरी करते हुए अपने परिजन सूबेदार पंडित, मृत्युंजय शर्मा, शशिशेखर सिंह, बिंदु शर्मा, मधु शर्मा, पूनम दास। यह प्रभात फेरी नित्य ६.३० बजे सुबह प्रस्तावित यज्ञ स्थल से निकल कर आस पास के क्षेत्रों में भ्रमण किया करेगी।

इस कार्यक्रम की यज्ञ समिति :

विमाग एवम मनोनित परिजन:
यज्ञ के लिये प्रचार प्रसार- मधु देवी, रेणु देवी, प्रेमशीला झा
स्वागत विभाग एवं मैच – सुरेश लाल, मृत्युंजय शर्मा, बिजली एवं ध्वनि – उज्वल कुमार एवं नयन कुमार
सुरक्षा एवं व्यवस्था – मनोज कु.दास + राजेश कु.सिंह
भोजनालय विभाग – सुरेश कुमार + राधामोहन

कलश यात्रा एवं व्यवस्था – रेणु अग्रवाल + मधु शर्मा + रीता प्रसाद + डालिया भट्टाचार्य
आवास विभाग – जयशंकर झा + राम अजय शर्मा
वित्त विभाग – सुरेश लाल + सुधीर दास
प्रेस एवं मीडिया – उदय प्रताप लाल + अरविंद चौरसिया
प्रसाद वितरण – रवि अग्रवाल, उज्ज्वल कुमार + मधु शर्मा, बिन्दी प्रसाद।

Related Articles

Back to top button