FeaturedJamshedpurJharkhand

अंतरिम बजट से युवा, महिला ,किसान और गरीब के प्रगति का मार्ग प्रशस्त होंगा: राजेश शुक्ल

जमशेदपुर । प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने आज संसद में पेश भारत सरकार के 2023-24 के अंतरिम बजट की सराहना करते हुए कहा है इससे युवा, महिला, किसान और समाज के अंतिम व्यक्ति के प्रगति का और भी मार्ग प्रशस्त होंगा।

श्री शुक्ल ने अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इस बजट में नारी शक्ति को जहाँ प्रमुखता दी गई है वही युवा वर्ग को अपना कौशल विकास करने का बेहतर अवसर प्रदान किया गया है।किसानों की भावना के अनुरूप भी मार्ग प्रशस्त हुआ है। गरीब, युवा, महिला, अन्नदाता बजट के चार प्रमुख स्तम्भ है। नया मेडिकल कॉलेज खोलने और कॉरपोरेट टैक्स को घटाकर 22 प्रतिशत करने का निर्णय भी साहसिक और सराहनीय है।

श्री शुक्ल ने ने स्टार्टअप टैक्स में 1 बर्ष की छूट, 5 बर्ष में 2 करोड़ घर बनाने की योजना सराहनीय कदम है। यह बजट प्रगतिशील, दूरदर्शी और विकासोन्मुख है। इससे भारत सभी क्षेत्रों में भविष्य में आत्मनिर्भर होंगा।

श्री शुक्ल ने इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को बधाई दिया है।

Related Articles

Back to top button