FeaturedJamshedpur

अंग्रेजी कलेंडर के वर्षांत के अवसर पर श्री श्री राधाकृष्ण मन्दिर में आरम्भ हुआ सुंदर कांड पाठ

जमशेदपुर। श्री राधाकृष्ण मंदिर राधिकानगर ,टेल्को में अंग्रेजी कलेंडर के वर्षांत पर लोक कल्याण एवं विश्व शांति हेतु तुलसीदास रचित श्री रामचरितमानस का सस्वर संगीतमय पाठ आचार्य मनोज कुमार त्रिवेदी एवं श्री असितानन्द महाराज जी के मधुर वाणी के साथ आरम्भ हुआ ।साथ ही मंदिर के पंडित श्री सुबोध पांडेय जी के द्वारा मन्दिर में स्थापित ,पूजित ,प्रतिष्ठित देवी देवताओं के विग्रह का पूजन अर्चन वेदोक्त मंत्रो द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में श्रीमती मंजू सिंह जी,श्रीमती मंजू ठाकुर जी,श्रीमती कांता शर्मा जी की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
उक्त अवसर पर मंदिर समिति के संरक्षक मंडल के सदस्य डी डी त्रिपाठी ने बताया कि मंदिर के स्थापना काल से ही महिला समिति द्वारा ये कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष के वर्षांत दिवस 31 दिसम्बर को बड़ी धूम धाम से मनाया जाता हैं। सुंदरकांड पाठ के बाद महिला मंडली द्वारा भजन कीर्तन की भी प्रस्तुति की जाती हैं।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि हम सनातन धर्मावलम्बी हैं और हमारे सोच में वसुधैव कुटुंबकम की भावना फलित होती हैं ।अतः विश्व व्यवस्था के निमित हम इस तिथि को भी हर्ष के साथ ईश्वरोपासना के साथ विदा करते हैं और आने वाले नव वर्ष का हृदय से अभिनन्दन करते हैं तथा सम्पूर्ण मानवता के लिए शांति,समृद्धि ,सुख एवं हर्ष की कामना करते हैं।जबकि हम सनातनी संवत्सर गणना के अनुसार चैत्र मास से अपने नव वर्ष का अभिनन्दन करते हैं। हम विश्व मानवता को कोविड-19 जैसी महामारी से बचाने हेतु श्री श्री राधाकृष्ण भगवान से प्रार्थना करते हैं।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से श्रीमती प्रमिला सिंह, श्रीमती उषा त्रिपाठी,श्रीमती माया देवी,श्रीमती मंजू रंजू सिंह,श्रीमती मधु सिंह,श्रीमती गीता दुबे ,श्रीमती बिमला देवी,श्रीमती रेणु सिन्हा सहित आदि उपस्थित रही और आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker