FeaturedJamshedpurJharkhand

अंगूठा दबाने के बाद भी तीन महीना से नहीं मिल रहा राशन । केवल आश्वासन पर भड़के कार्ड धारी बुलाया भाजपा नेता विकास सिंह

जमशेदपुर । मानगो उलीडीह के पंडित लाईन स्थिति जय प्रकाश सरकारी राशन स्टोर से विगत तीन महीनों से लाभुकों को राशन नहीं देने की शिकायतें मिली । दर्जनों की संख्या में राशन कार्ड लेकर दुकान पहुंचे लाभुकों जब राशन नहीं दिया गया तो उन लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को मौके में बुलाकर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बिगत तीन महीना से राशन कार्डधारियों का बायोमेट्रिक सिस्टम में अंगूठा लगवाने के साथ कॉपी में एंट्री करा कर लाभुकों का हस्ताक्षर ले लिया जाता है लेकिन बदले में राशन नहीं दिया जाता । राशन स्टोर के मालिक के द्वारा आश्वासन देते हुए बताया जाता है की राज्य सरकार ने राशन आवंटित नहीं किया है लाभुक अगर हस्ताक्षर कर देंगे तो हमें राशन आवंटित कर दिया जाएगा तब जाकर लाभुकों के बीच राशन वितरण किया जायेगा । राशन मिलने की लालच में गरीब लाभुक अंगूठा लगाकर हस्ताक्षर कर देते हैं लेकिन राशन नहीं दिया जाता । हल्ला हंगामा करने वाले लाभुकों को मुंह बंद करने के एवज में मात्र दो से चार किलो राशन देकर अगले महीने पुरा राशन देने की बात कह कर कार्ड धारी से हस्ताक्षर करवा कर उन्हें अपने घर भेजने का कार्य स्टोर मालिक के द्वारा किया जाता रहा हैं । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को लाभुकों ने बताया की नियमानुसार प्रतिदिन मंगलवार को छोड़कर प्रातः 9:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक राशन स्टोर खुला रहना चाहिए लेकिन महीने में मात्र दो चार दिन स्टोर कुछ घंटे के लिए ही कार्ड धारीयों के लिए खुलता है । तीन महीना बीत जाने के बाद जब कार्डधारियों को खाने के लाले पड़ने लगे तो लोगों का सब्र का बांध टूट गया और कार्ड धारी ने भाजपा नेता विकास सिंह को मौके में बुलाकर उनका राशन दिलवाने की बात कही । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने मार्केटिंग ऑफिसर संतोष कुमार को दूरभाष में मामले की जानकारी देते हुए कहा की लाभुकों अगर राशन नहीं दिया जाएगा तो विकास सिंह अपना डेरा डंडा लाभुकों के साथ डाल देंगे । मार्केटिंग ऑफिसर के आदेश पर लोगों को इस महीना का राशन उपलब्ध कराया जाने लगा साथ ही मार्केटिंग अफसर ने भाजपा नेता विकास सिंह को भरोसा दिलाया बकाया राशन हर हाल में लाभुकों को दिलवाने का कार्य किया जाएगा । मौके में भाजपा नेता विकास सिंह ने मार्केटिंग ऑफिसर को कहा कि अगर लाभुकों को पीछे का बकाया राशन नहीं मिलेगा तो इसकी शिकायत उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम से की जाएगी । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, कालीचरण डे, निर्मल श्रेष्ठ, तापस कुमार, अर्चना महतो,सोना कामिला, प्रकाश कुमार, दिलीप कुमार मालाकार, नेपाल कुमार, गोराचंद मार्डी, लखी कर्मकार मुख्य रूप से मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button